श्री स्वप्नादेव केशरिया पार्श्वनाथ मंदिर का इतिहास

HOME  / HISTORY

इतिहास संक्षेप में

श्री स्वप्नादेव केशरिया पार्श्वनाथ मंदिर, भद्रावती, चंद्रपुर, महाराष्ट्र में स्थित एक प्राचीन जैन मंदिर है। यह मंदिर भगवान केशरिया पार्श्वनाथ को समर्पित है, मंदिर के परिसर में एक विशाल सभागार और एक धर्मशाला भी है। मंदिर को भद्रावती के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है। यहाँ हर साल हजारों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं।

स्वप्नदेव से साक्षात्कार

उपरोक्त स्वप्न के बाद स्वाभाविक ही श्री चतुर्भुजभाई के मन मे˙ सपने की जांच पडताल की बात जोर करने लगी | वे चार दिन बाद यानि माघ सुदी ९ को अकोला से रवाना हुए और भांदक पहुँचे | वहाँ उन्हे बताया गया कि प्राचीन भद्रावती ही भांदक है | तब वे आसपास की झाडीयो में स्वप्नं प्रतिमा को ढूंढने लगे | प्रतिमा जैसे सपने मे देखी थी, वैसीही थी | फर्क इतना ही था कि यहां सपने मे प्रतिमा मंदिर मे स्थापित दिखी थी, तो यहा वो प्रत्यक्ष मे जमीन मे आधी गडी किंचित टिकी सी दिखाई दे रही थी और उस पर ‘ संरक्षित पुराणचिन्ह ‘ का बोर्ड लगा था |

चतुर्भुजभाई के पहले चांदा के चर्च के विद्यावासंगी पादरी को वह मुर्ति घुमते घुमते दिखाई दि थी और उन्ही कि सूचना पर ब्रिटिश सरकार के आर्कियालॉजिकल डिपार्टमेन्ट ने उसे अपने संरक्षण मे ले लिया था | जब चतुर्भुजभाई ने अपने स्वप्न की प्रतिमा को साक्षात देखा तो वे भावविभोर हो गये | प्रतिमा छः फूट उंची नाग के सप्तफणो से उक्त, अर्ध पद्मानस्थ में थी | उसका रंग केसरीया था |

प्रतिष्ठा

संवत १९७३ की फाल्गुन शुद्ध तृतीया का शुभ दिन प्रतिष्ठा के लिये निश्चित किया गया | प्रतिष्ठा के आठ दिन पूर्व से मुलनायकजी को वेदीपर विराजमान करने के लिये घी की बोली शुरु कर दि गई थी | प्रतिष्ठा के चार दिन पूर्व इतनी विशाल मूर्ती कैसे उठाकर रखी जायेगी, यह जानने के लिये १५-२० व्यक्तीयो ने प्रतिमाजी को उठाकर देखने की कोशिष की | किंतु प्रतिमा एक सूत भी नहीं हिली |यह देखकर उपस्थित लोगो मे निराशा की लहर दौड गई |

प्रभू ने तपस्वियो की प्रार्थना मानो स्वीकार कर स्वप्न संकेत दिया की चार अविवाहित कुमारिका प्रभु पार्श्वनाथ की प्रतिमा को मूल स्थान से उठाकर नवनिर्मित वेदीपर विराजमान कर सकती है |ज्यो हि आचार्यश्री का आदेश हुआ, बन्धुओ, एक चमत्कार हुआ, चारो बालिकाओ ने प्रभू पार्श्वनाथ को ऐसे उठाकर वेदीपर विराजमान कर दिया की मानो वे प्रतिमा नहीं एक फोटो उठाकर रख रही हो | और असंख्य करतल ध्वनी, मंगलगान, मंत्रोच्चार, घंटनिनाद और जयघोष के बीच शुभ बेला मे पार्श्वनाथ पुनः प्रतिष्ठित किये गये |

स्वप्न संकेत

भद्रावती के पुनरुत्थान की कहानी एक अदभूत स्वप्न से जुडी हुई है l अकोला के पास शिरपूर में ‘श्री अंतरिक्ष पार्श्वनाथ’ का मंदिर है l श्री चतुर्भुजभाई इस मंदिर संस्था के व्यवस्थापक थे l विक्रम संवत १९६६ की माघ शुक्ल ५ सोमवार की रात को उन्हे जो स्वप्न आया , उसका वर्णन ‘ प्रगट प्रभावी पार्श्वनाथ ‘नामक ‘किताब में अहमदाबाद के श्री मोहनलालजी झवेरी ने निन्मानुसार किया है l ”श्री चतुर्भूजभाई जंगल में घूम रहे है l इतने में उनके पीछे एक दस हाथ लंबा काला नाग चल पडा l चतुर्भुज जी जहाँ जाते है , वहा वह नाग भी उनके पीछे – पीछे जाता हैं l आखिर वे घुमते घुमते थक गये ,परन्तु नागराज ने उनका पिछा नही छोडा l तब उन्होने नाग से विनंती की ,’ हे नागराज, मैने तुम्हारा कोई अपराध तो किया नही’,फिर आप मेरे पीछे क्यो पडे है ? ‘नाग ने मनुष्य की बोली में कहा ‘ मैं तुझे कुछ चमत्कार बताऊ, तू पाँच सौ रुपये खर्च कर l आप कहते तो ठीक है , लेकिन मैं तो कंगाल हालत में हुं,चाकरी कर के उदर पोषण करता हु, पाँच सौ रुपये कहा से लाऊ ? उसने जवाब दिया l नाग ने पुछा ‘क्या तू इतने रुपये खर्च नहीं कर सकता ? मैं सच कहता हू, अभी मेरे पास कुछ नहीं है’ उसने कहा l ‘अच्छा तो तेरे पिछे देख’ नागराज ने कहा l

चतुर्भुजभाई नाग की इस बात को सुनकर मन में बहुत घबराये की यदि मैने नजर पीछे घूमाकर देखा तो नाग मुझे डस लेंगा l फिर भी उन्होने डरते डरते पीछे देखा, तो आश्चर्य, जहाँ वे खडे थे, वहा जंगल नहीं था, एक बडा नगर था l उन्हे सामने पश्चिम मुखी मंदिर में श्री पार्श्वनाथ प्रभु की पिले रंग की प्रतिमा दिखाई दि l तुरंत वह भगवान की स्तुती करने लगे l नागराज ने उस बीच में कहा – देख, यह भद्रावती नगरी और केसरिया पार्श्वनाथजी का बडा तीर्थ है जो अभी विच्छेद है l इस तीर्थ का उद्धार करने का तू प्रयन्त कर l नागराज के अदृश्य होते ही उनकी आंखे खुल गई l

प्रतिमा की प्राप्ती

स्वप्न में दिखी श्री पार्श्वनाथ प्रभु की प्रतिमा को खोज लेने के बाद श्री चतुर्भुजभाई चांदा आये और वहा के श्री संघ को अपने स्वप्न एवं खोंज का वृत्तांत निवेदिता किया | तब, चांदा में मुनीराज श्री सुमतिसागरजी महाराज विराजते थे | सारा वृत्तांत सुनकर चांदा का श्री संघ और मुनीराज सुमतिसागरजी भांदक आये | मुनिमहाराज ने प्रतिमाजी को देखकर तथा अन्य चिजो का निरीक्षण कर आदेश दिया कि यह प्रतिमा तेवीसवे तीर्थंकर श्री पार्श्वनाथजी की है और यह स्थान प्राचीन तीर्थक्षेत्र भद्रावती है, इसलिये जीर्णोद्धार का कार्य शुरू करवाकर इस तीर्थ एवं प्रतिमा को पुनर्स्थापित किया जाय | तद्नूसार तत्कालीन मध्यप्रदेश के आसपास के जिल्हो के प्रमुख जैन सज्जनो ने चांदा जैन सभा के अध्यक्ष स्वर्गीय श्री सिद्धकरणजी गोलेच्छा एवं वर्धा के प्रमुख स्वर्गीय श्री हीरालालजी फत्तेपुरिया की अनुवाई मे चंदा जमा करके तीर्थ निर्माण का महाकार्य संवत १९६९-७० मे शुरु किया जो लागातार ७-८ वर्षो तक चलता रहा |

शिल्पकलायुक्त नूतन जिनालय

संम्मोहित करता है शिल्पकलायुक्त नूतन जिनालय
” बज रहे है ढोल नगाडे गुंज रही शहनाई”

 

भारत के स्वप्नदेव भगवान श्री केसरिया पार्श्वनाथ भगवान के नवनिर्मित मंदिर में पुनः प्रतिष्ठा का एतिहासिक दिन माघ सुदि तीज बुधवार १३ फ़रवरी २०१३ को हुआ।भद्रावती के गरिमामय एवं गौरवशाली इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय तब जुड़ गया जब प्रभु की पुनः प्रतिष्ठा राजस्थानी एवं गुजराती शिल्पकला से युक्त भव्य मंदिर में की गयी।

श्री. सी. मिडलन स्टुअर्स का लेख़

यह अंग्रेज सज्जन चांदा के पोलीस सुपरिटेण्डेण्ट (डी. एस पी.) वे इन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया के ता. ६ जुलाई सन १९२४ के अंक में इस भद्रावतीके संबंध में एक लेख लिखा था। इस लेखका कुछ मुख्य अंश आगे दिया गया है। इससे मालूम होगा के अंग्रेज लेखकों के मनमे भि, भद्रावतीके प्राचिनताकी जिज्ञासा और दलचप्पी थी। यह पुरा लेख फर्म मे मंडा हुवा पेढीमे रखा हुवा है। इसी लेख में श्री पार्श्वनाथ प्रभुकी इस चमत्कारिक और लौकीक प्रतिमाको उक्त लेखकने स्वप्न देवके नामसे संबोधित किया है।

स्वप्नदेव

THE DREAM GOD BY C. MIDDLETON-STEUWART

In this article, the story is told of the rise of a Jain Temple which promised to be one of the most remarkable Buildings of its kind in India. It was erected around the site of the Statue of Parasnath discovered a dozen years ago-a spot which tradition carries back to the creation. And someday it may be the principal pilgrimage center in India as well as in the Central Provinces.

Found by a Bishop of the church, and traced through a drawn by the brother of a Marwari Cotton Broker, Parasnath once again gazes inscrutably before him, whilst around him, and on the site of his ancient shrine, is arising a temple, towards the magnificence and adornment of which the wealth of the Jain Community of India is being poured out with lavish hand.

For centuries he slept amidst the dust and ruins of forgotten fanes in ancient Bhadravati bowing before the edicts of Ashok, he surrendered to the call of the Gautama, and mother Earth, who first bared her bosom for the old beliefs, mercifully took into her shrouded embrace the neglected image.

The God which thousands of years before had seen that fierce conflict of the Mahabaric heroes for the possession of the Shyam Karna steed, to its doctrine of meekness, prepared for slumber, Iulled by the distant chanting of monks in their rock-hewn cells.

And Parasnath biding his time, slept.

Today, if those pious monks of Asoka’s time, could revisit the scene, they would find the silence of desolation and the jungle where once their monasteries stood. They would see the blackness of a thousand nights concealing the seated Budha in the caves of Wijasan-bis only attendants of the bat.  

Gone was the great city of their day; gone were the Sangharams and colleges of their learning. But the temple of Parasnath, ruined though it be, still stands. Parasnath despised, neglected, and forgotten then, stirs in his sleep now, and from the hushed gloom of his ruined abode comes the clang of the bell and the mystic murmur of the Sanskrit Mantras.

To this day, the jungle and open spaces under cultivation yield to the plow, interesting relics of a bygone civilization. It was in some such fortuitions way that the head of the Scottish Mission in Chanda discovered the statue of Parasnath. It lay in a tangle of weeds half buried in the earth but partially protected by the trampled-down remains of an old temple. It was removed and placed in a shed and declared a protected monument by the Government.

The Times of India Illustrated Weekly, July 6th, 1924.

मध्यप्रदेश के भूतपूर्व गवर्नर श्री स्लाय साहाब का पत्र

मध्यप्रदेश के भूतपूर्व गवर्नर श्री स्लाय साहाब ने भी अपनी संमति इस प्रकार ता १३-४-२१ को व्यक्त की थी। इस बात का उल्लेख पहले किया जा चुका है कि क्षेत्र का मुख्य द्वार आपके द्वारा प्रदत्त १ हजार रुपयो से ही बना है। आपने लिखा है –

I with Chanda officers came here to have a view of the Parasnath Temple and I am glad to see the beautiful Image of Parasnath and her strong and excellent buildings, at the same time found the management of the Temple in good hands.

There remains good work to be constructed and the community should take more interest in completing it.

I attended many Jain Places but did not see satisfactory management here, moreover, I see not at other places but only here the protection of fish in tanks which I am very glad about. Mr. Hiralal takes great trouble to devote his life to these works.

I am pleased to release the rent of the fand which the Govt. has paid to the Temple and to order to open the stone-mine too for the works herein.

I am very much obliged to Mr. Hiralal that he has hospitably treated us to a dinner.

Bhandak 13-4-21                                                                                        Sd. Sly C. C.

प्रतिष्ठाचार्य आचार्य भगवंत एवं निश्राप्रदाता आचार्य

प्रतिष्ठाचार्य आचार्य श्री राजशेखर सुरीश्वरजी, आचार्य श्री रत्नाकर सूरीश्वरजी, निश्राप्रदाता आचार्य श्री रत्नसुंदर सूरीश्वरजी एवं पु. महेंद्रसागरजी म.सा. आदि

तीर्थ जीर्णोद्धार प्रेरिका

श्री मणिप्रभाश्रीजी म.सा.

भगवान महावीर के शासन में खरतरगच्छ संघ में प्रवर्तिनी म.सा कि विदुषी शिष्या साध्वीरत्ना श्री के नाम से कौन अपरिचित होगा ? दिगंबर -श्वेतांबर , स्थानक- मंदिर, जैन अजैन के भेद को विस्मृत करके विशाल जनभेदिनी जिनके प्रवचन में उमड़ पडती है | पारिवारिक , सामाजिक , मनोवेधनिक , आध्यत्मिक विचारो को उनकी ओजस्वी वाणी में श्रवणकर श्रोता मंत्र मुग्ध हो जाता है | कितने ही हृदय परिवर्तन , जीवन-परिवर्तन जिनकी कल्याणकारी प्रवचन-धारा से हुए | कैवल्यधाम तीर्थ, भाग्यवर्धन पार्श्वनाथ तीर्थ, श्री जिनदत्तसूरी दादावाडी ढोलका का रूपांतरण, अनेको जिनमंदिर , दादावाडी , उपाश्रय, गौशाला आदी संघ के कार्यो में जिनका पुण्यबल निमित्त बना – ऐसी सुविख्यात विदुषी साध्वी मणिप्रभाश्रीजी की प्रेरणा का सुफल हुआ- भद्रावती तीर्थ जीर्णोद्वार |

सन १९९२ में पूज्या श्री मणिप्रभाजी म.सा. आदि साध्वीमंडल का चातुर्मास भद्रावती तीर्थ में हुआ था । अस्वस्थता के समय विशेष आत्मसाधना के उदेश्य से चार महिने अखंड मौन साधना में व्यतीत हुए | चातुर्मास पश्चात पुज्यश्री ने चर्चा के दौरान मूल मंदिर जोर्णोद्वार का सदुपदेश दिया | योग्य-संयोग प्रबल बने | साधारण सभा में आपश्री के मार्गदर्शन में जीर्णोद्वार का निर्णय हुआ | ट्रस्ट मंडल के आग्रह से आपश्री के पुनः सन २००५, सन २००८, एवं सन २०१२ में चातुर्मास हुए | आपश्री की प्रेरणा से विचक्षण स्वाध्याय भवन , विचक्षण आराधना भवन , क्रिया मण्डप आदि का निर्माण हुआ | इसी परिसर में आपश्री कि निश्रा में साध्वी अतुलप्रभाश्रीजी म. सा . एवं साध्वी आराधनाश्रीजी म. सा . की दीक्षा हुई | सन २०१२ में आपश्री ने अपने संपूर्ण साध्वी मंडल के साथ चातुर्मास किया एवं निर्माण कार्य को प्रगती दी | साध्वी मंडल में जप – तप स्वाध्याय यथाशक्ति करके तीर्थ में आनंद उत्साह पूर्ण माहोल का सर्जन किया |

तीर्थ मार्गदर्शक एवं जीनशासन के अनमोल रत्न

श्री कुमारपाल वी. शाह (ढोलका)

जिनके रोम-रोम मे जिनशासन का अनुराग है जिनकी रग-रग मे जीवदया का प्रवाह है, जिनकी अणु-परमाणु मे स्वधर्मी प्रेम व्याप्त है | जिनशासन के सातो क्षेत्रो मे जिनकी शक्ति का सदुपयोग है, तीर्थ निर्माण हो या जिर्णोध्दार, साधु-साध्वी वैयावच्च हो या स्वधर्मी सेवा, हॉस्पिटल हो या गौशालाए , शिबिर संचालन हो या साहित्य प्रकाशन, दुष्काल हो या बाढ, भूकंप हो या अन्य कोई आपदा, जिनका पल-पल, क्षण-क्षण सार्थक है, ऐसे श्री कुमारपाल वी. शाह ढोलका का मार्गदर्शन, भद्रावती तीर्थ जीर्णोद्धार मे प्राप्त हुआ | अनवरत वे जुडे रहे-ट्रस्ट मंडल से ! कभी सुझाव कभी सहयोग भद्रावती तीर्थ जीर्णोद्धार मे श्री कुमारपाल भाई का उपकार अविस्मरणीय हो गया – ट्रस्ट मंडल के लिये ! जिनके मार्गदर्शन मे इतना सुंदर कार्य हुआ – जो हजारो वर्षो तक आने वाले श्रद्धालु दर्शनार्थीयों के चित्त को शान्ति देता रहेगा |

Scroll to Top